Whatsapp पर सेव किया नंबर फोन में क्यों नहीं दिखता? जानें क्या है सही तरीका
व्हाट्सऐप का Contacts फीचर आपको किसी भी नंबर को सीधे ऐप में सेव करने की सुविधा देता है. इसकी खासियत यह है कि जब आप नया फोन लेते हैं या कई डिवाइस पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो यह नंबर वहीं दिखाई देते हैं.
यानी हर बार कॉन्टैक्ट्स ट्रांसफर करने की टेंशन नहीं रहती. लेकिन परेशानी तब होती है जब लोग यह समझ नहीं पाते कि इस फीचर से सेव किया गया नंबर फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में क्यों नहीं आ रहा.
अगर आप चाहते हैं कि व्हाट्सऐप पर सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स आपके फोन की लिस्ट में भी दिखाई दें तो इसके लिए कुछ सेटिंग्स बदलनी होंगी. सबसे पहले व्हाट्सऐप की Settings में जाएं. यहां से Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें. अब आपको Contacts का विकल्प मिलेगा. इसके सामने दिए गए Toggle को ऑन कर दें. जैसे ही आप इसे ऑन करेंगे, नंबर न केवल व्हाट्सऐप में बल्कि आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में भी सेव हो जाएंगे.
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि कॉन्टैक्ट्स को फोन में सेव करने के लिए आपको Sync contact to phone ऑप्शन भी एक्टिव करना होगा. इससे नंबर दोनों जगह फोन और व्हाट्सऐप पर सिंक होकर दिखाई देंगे. अगर आप चाहते हैं कि नंबर सिर्फ व्हाट्सऐप पर ही सेव रहें और फोन में न दिखें, तो इस विकल्प को ऑफ कर दें.
यानी यह पूरी तरह आपके उपयोग और सुविधा पर निर्भर करता है कि आप नंबर कहां सेव करना चाहते हैं. अब अगली बार जब भी आप व्हाट्सऐप पर कोई नंबर सेव करेंगे तो इन सेटिंग्स का ध्यान रखकर बिना किसी परेशानी के उसे फोन और ऐप दोनों जगह देख पाएंगे.