Dream 11 से 2024 में 50 लाख रुपये जीते तो क्या अब देना होगा टैक्स, कैसे होगा कैलकुलेशन?
नया कानून कहता है कि अब नेट जीत की जगह ग्रॉस जीत, यानि जितने पैसे आपने खेले हैं या प्राप्त किए हैं, सिर्फ उसी पर टैक्स लगेगा. पहले सिर्फ नेट जीत पर टैक्स लगता था, लेकिन अब पूरी रकम पर सीधे 30% फ्लैट टैक्स लगेगा.
इसका अर्थ यह है कि अब आपको 50 लाख रुपये चाहे आपने उसमें से कुछ खर्च भी किया हो, उस पूरी राशि पर टैक्स देना होगा.
सेक्शन 194BA के आधार पर, गेमिंग प्लेटफॉर्म आपकी जीत के समय या साल के अंत में आपकी अकाउंट बैलेंस से 30% टीडीएस काटेंगे.
यानी कि 50 लाख रुपये की पूरी राशि से 30 फीसदी यानी 15 लाख रुपये टीडीएस पहले ही कट जाएगा. सेक्शन 115BBJ यह बताता है कि ऑनलाइन गेमिंग में हुई आपकी कमाई पर टैक्स की प्रक्रिया पूरी तरह पक्की है.
यहां न कोई छूट, न कोई डिडक्शन और न ही नेट सेट-ऑफ की कोई सुविधा होती है. इसके अलावा नियम 12BA कहता है कि अगर टीडीएस 25,000 से ज्यादा कट चुका है, तो आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना जरूरी है.
अब 5 लाख एंट्री फीस जैसी चीजों को काटकर लोअर टैक्स नहीं लगेगा, बल्कि पूरे 50 लाख रुपये पर टैक्स आएगा. प्लेटफॉर्म लगभग 15 लाख रुपये काटकर आपको 35 लाख आपके अकाउंट में देगा.
फिर साल के अंत में आईटीआर भरते समय आपको ग्रॉस रिसिप्ट और टीडीएस दोनों की जानकारी देनी होगी.