Instagram पर खूब पॉपुलर है ये AI मॉडल, हर महीने कमाती है 9 लाख रुपये, जमकर करती है ये सब काम!
इस कंपनी के मालिक रुबेन क्रूज (Rubén Cruz) ने बताया कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कई बार मॉडल के उपलब्ध नहीं होने पर फैशन शो कैंसिल हो जाते थे.
ऐसे में उनकी टीम ने एआई मॉडल तैयार किया. ऐताना लोपेज 25 साल की लड़की है, लेकिन यह कंप्यूटर द्वारा बनाया गया कैरेक्टर है.
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, वह मिलनसार और दूसरों के प्रति काफी केयरिंग है. वह हर महीने करीब 8 लाख 90 हजार रुपये तक कमाती है.
आमतौर पर इसकी कमाई करीब 2.67 लाख रुपये होती है. इस समय ऐताना एक स्पोर्ट्स कंपनी के लिए विज्ञापन कर रही है.
ऐताना के इंस्टाग्राम पर 3.43 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. कई मशहूर हस्तियां उसे भी मैसेज करती हैं.
कई कंपनियां इस एजेंसी से संपर्क कर रही हैं और खुद के लिए AI मॉडल बनवाना चाहती हैं. लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि ये AI मॉडल असली इंसान की तरह दिखने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे असली नहीं होते हैं, ऐसे में युवाओं पर असर पड़ सकता है.