जियो का सबसे महंगा प्लान कौन सा है? जानिए क्या मिलते हैं बेनिफिट्स
रिलायंस जियो का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान 3999 रुपये का है. यह प्लान खास उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो सालभर रिचार्ज की टेंशन से मुक्त रहना चाहते हैं और ज्यादा डेटा व एक्स्ट्रा डिजिटल बेनिफिट्स का फायदा उठाना चाहते हैं. इस प्लान के साथ यूजर्स को हर दिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है जिससे हैवी इंटरनेट यूज करने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होती. इसके अलावा देशभर में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है.
इस प्लान की एक बड़ी खासियत इसमें मिलने वाला अनलिमिटेड 5G डेटा है. अगर आपके पास 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन है और आप जियो के 5G नेटवर्क वाले इलाके में रहते हैं तो तय डेटा खत्म होने के बाद भी आपको अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का फायदा मिलता रहता है. यही वजह है कि यह प्लान टेक सेवी और हाई डेटा यूजर्स के बीच खासा लोकप्रिय है.
वैलिडिटी की बात करें तो 3999 रुपये वाला जियो प्लान पूरे 365 दिनों के लिए आता है. यानी एक बार रिचार्ज कराने के बाद पूरे साल तक दोबारा रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ती. सालभर में इस प्लान के जरिए कुल करीब 912.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है जो इसे लॉन्ग-टर्म यूज के लिए बेहद फायदेमंद बनाता है.
इतना ही नहीं, जियो इस प्लान के साथ कुछ अतिरिक्त डिजिटल बेनिफिट्स भी देता है. इसमें नए कनेक्शन पर दो महीने का फ्री जियो होम ट्रायल शामिल है. इसके अलावा तीन महीने के लिए जियो हॉटस्टार का मोबाइल और टीवी एक्सेस, 50GB का क्लाउड स्टोरेज और FanCode का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. खास बात यह है कि 18 साल से ऊपर के यूजर्स को इस प्लान के साथ Google Gemini Pro का एक्सेस भी दिया जा रहा है जिसकी कीमत बाजार में हजारों रुपये बताई जाती है.
जियो का 3999 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए है जो एक बार में लंबी वैलिडिटी, ज्यादा डेटा और प्रीमियम डिजिटल सर्विसेज चाहते हैं. अगर आपका इंटरनेट यूज ज्यादा है और आप सालभर बेफिक्र रहना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए एक दमदार विकल्प साबित हो सकता है.
एयरटेल के पास अभी 180 या 200 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान नहीं है. कंपनी 3599 रुपये में एनुअल प्लान पेश करती है जिसमें 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 100 SMS, रोजाना 2GB + अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है. इसके अलावा रिचार्ज प्लान में यूजर्स को फ्री स्पैम अलर्ट, परप्लेक्सिटी प्रो एआई का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है.