WhatsApp में ये टॉप-5 फीचर्स आने के बाद, बदल जाएगा बहुत कुछ, मिलेगा बिलकुल न्यू एक्सपीरियंस
Screenshot Blocking: व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके आने के बाद चैट और फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं लिया जा सकेगा. यहां तक कि स्क्रीन-रिकॉर्डिंग भी नहीं की जा सकेगी. यह जानकारी हमें वेब बीटा इंफो से मिली है.
Clickable Links : व्हाट्सऐप का स्टेटस फीचर काफी शानदार है. यूजर्स इस फीचर के जरिए फोटो, वीडियो और टेक्स्ट शेयर करते हैं. इससे जुड़ा एक फीचर जल्द लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च के बाद यूजर्स स्टेटस के रूप में किसी भी वेबसाइट का URL शेयर कर सकेंगे, जिसे व्यूअर्स एक क्लिक में ओपन कर पाएंगे.
साइडबार : इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप डेस्कटॉप वर्जन पर जल्द एक साइडबार जोड़ने की प्लानिंग कर रही है, जिससे यूजर्स कंप्यूटर या लैपटॉप पर उनके कॉन्टैक्ट द्वारा शेयर किए गए स्टेटस देख सकेंगे.
WhatsApp Avatars: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे यूजर्स अपना अवतार बना पाएंगे. साथ ही, यूजर्स को अवतार को स्टिकर के रूप में शेयर करने की सहूलियत भी मिलेगी.
WhatsApp Premium : कंपनी Premium सब्सक्रिप्शन पर भी काम कर रही है, जो बिजनेस यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा. इसमें यूजर्स को कस्टम बिजनेस लिंक के साथ-साथ एक फोन में 3 से ज्यादा अकाउंट ऑपरेट करने की सहूलियत दी जा सकती है.