Rezvani Armoured SUV: आर्मी टैंक जैसे फीचर्स से लैस है यह एसयूवी, गोलियों और बम का हमला भी है बेअसर, जानें कीमत
इस कार को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनाया गया है. यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए इसमें बुलेटप्रूफ ग्लास, बॉडी आर्मर, रन-फ्लैट मिलिट्री टायर, स्मोक स्क्रीन, अंडरसाइड एक्सप्लोसिव प्रोटेक्शन और नाइट विजन देखने को मिलता है. वहीं एमरजेंसी जैसे हालात से निबटने के लिये इस कार में 7 बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, हाइपोथर्मिया किट और गैस मास्क पैकेज भी रखे गए हैं.
यह कार दिखने में सामान्य कारों से बिल्कुल अलग है. इसमें काफी मसक्युलर डिजाइन के साथ इसमें 22 इंच के व्हील और 35 इंच टायर दिए गए हैं. इसके आलावा पीछे की तरफ एक बहुत ही बड़ा LED लाइट बार भी देखने को मिलता है.
इंजन की बात करें तो इसमें तीन इंजन विकल्प मिलते हैं. जिसमें सुपरचार्ज्ड 6.2-लीटर V8, नैचुरली-एस्पिरेटेड 6.2-लीटर V8, और 3.0L Duramax डीजल इंजन दिया गया है. सिटिंग कैपेसिटी की बात करें तो अधिकतम 8 लोगों के बैठने की क्षमता है.
इंटीरियर की बात करें तो यह गाड़ी एग्जीक्यूटिव सीटिंग पैकेज के साथ आती हैं. इसमें 2 रेक्लाइनिंग सीटें, एक विशाल LED टीवी और एक स्टार-नाइट हेडलाइनर देखने को मिलता है. साथ ही इसमें 14.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 16.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जायेगा.
कीमत की बात करें तो इस धाकड़ SUV की शुरुआती कीमत 249,000 डॉलर (2.04 करोड़ रुपये) है, जो 630,000 डॉलर (5.17 करोड़ रुपये) तक जा सकती है.