क्या है Jio 5.5G, जिससे ग्राहकों की होगी मौज? मिलेगी 10Gbps की स्पीड, ऐसे काम करेगी टेक्नोलॉजी
एबीपी टेक डेस्क | 08 Jan 2025 05:56 PM (IST)
1
जियो का मानना है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिये आने वाले समय में 1GBPS तक की इंटरनेट स्पीड हासिल की जा सकती है
2
इस टेक्नोलॉजी को 5g का अपग्रेड वर्जन भी बताया जा रहा है और यह 5g का ही बूस्टड वर्जन है.
3
बता दें कि बिल्ट इन इंटेलिजेंस एक ऐसी सुविधा है जिसके ऊपर दुनिया के कई देश काम कर रहे हैं और 5.5g में यह सुविधा उपलब्ध होगी.
4
5g का एडवांस वर्जन ही 5.5g का दूसरा नाम है, जिसमें शानदार नेटवर्क और एआई बेस्ड कनेक्टिविटी की सुविधा दी जाती है.
5
इस टेक्नोलॉजी की मदद से 10 GBPS तक की डाउनलोडिंग स्पीड और 1GBPS तक की अपलोडिंग स्पीड प्रोवाइड की जाएगी.