53 मिनट में 53 लाख लाइक्स! विराट कोहली की एक पोस्ट ने मचाया तहलका, जानें पूरी जानकारी
कोहली के इस फैसले के साथ ही उनके फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. हजारों की संख्या में कमेंट और शेयर देखने को मिले जिसमें उनके फैन्स के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ियों और क्रिकेट पंडितों की प्रतिक्रियाएं भी शामिल थीं.
पोस्ट पर लाइक्स की रफ्तार ने यह साबित कर दिया कि विराट कोहली सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन हैं. विराट कोहली भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 271 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जो उन्हें भारत का सबसे ज़्यादा फॉलो किया जाने वाला क्रिकेटर बनाते हैं.
अब तक उन्होंने 1,030 पोस्ट किए हैं और खुद सिर्फ 277 लोगों को फॉलो करते हैं. इससे साफ है कि विराट का सोशल मीडिया प्रभाव किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं.
कोहली ने साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था. अपने करियर में उन्होंने 123 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और कुल 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं.
उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों ही टेस्ट क्रिकेट में बेमिसाल रहीं. उनका यह सफर भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा.
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना जितना भावुक कर देने वाला है उतना ही प्रेरणादायक भी. उनकी एक पोस्ट पर इतनी तेजी से मिले लाइक्स ने यह दिखा दिया कि फैंस उनके फैसले को दिल से स्वीकार कर रहे हैं और हमेशा उनके साथ हैं.