Vlogger या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं तो वीडियो एडिटिंग से जुड़ी ये ट्रिक्स अभी जान लीजिए
आज हम आपको वीडियो एडटिंग के कुछ ट्रिक्स बताने वाले हैं जो आपका काफी टाइम बचाने वाले हैं. अक्सर व्लॉगेर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के पास वीडियो एडिटिंग के लिए टाइम नहीं बचता. टाइम यदि होता भी है तो बड़ी-बड़ी वीडियो को एडिट करने में क्रिएटर्स को काफी समय लगता है. इसी परेशानी को खत्म करने के लिए हम आपको कुछ एडिटिंग ट्रिक्स बता रहे हैं.
Background Clear: कई बार ऐसा होता है कि आप शूट की गई वीडियो से बैकग्राउंड को हटाना चाहते हैं लेकिन ये तभी संभव हो पाता है जब वीडियो ग्रीन स्क्रीन पर रिकॉर्ड की गई हो. अलग-अलग बैकग्राउंड को हटाने के लिए आपको कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन हम आपको एक वेबसाइट बता रहे हैं जहां से आप कुछ ही मिनट में पूरी वीडियो का बैकग्राउंड हटा सकते हैं. इसके लिए आपको www.unscreen.com पर जाना होगा.
अगर आप किसी ऑडियो में से बैकग्राउंड नॉइस को हटाना चाहते हैं तो इसके लिए https://podcast.adobe.com/ वेबसाइट पर जा सकते हैं. आपको बस ऑडियो क्लिप को वेबसाइट पर अपलोड करना है और कुछ ही मिनट में ऑडियो क्लिप से बैकग्राउंड नॉइस गैब हो जाएगी.
Remove Watermark: अगर आप किसी वीडियो से वॉटरमार्क हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको https://123apps.com/ वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट में जाने के बाद आपको रिमूव वॉटरमार्क के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इस वेबसाइट से आप वीडियो को एडिट, स्क्रीन रिकॉर्ड, टेस्ट टू स्पीच आदि कई काम कर सकते हैं. यानि बिना कोई ऐप रखें आप वीडियो को एडिट कर सकते हैं.
अगर आप अपनी वीडियो को AI की मदद से एडिट करना चाहते हैं तो आप WiseCut वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.