UPI Payment: नहीं कर पा रहे UPI पेमेंट? इस तरह से दूर हो जाएंगी सारी दिक्कतें
यूपीआई पेमेंट के लिए इंटरनेट का कनेक्शन ठीक होना काफी जरूरी है. अगर इंटरनेट का कनेक्शन बीच में प्रॉब्लम करता है तो आपकी पेमेंट रुक जाती है. आपके लिए जरूरी चीज यह है कि जब आपके फोन में सिग्नल कम आ रहे हों तो पेमेंट न करें.
कभी-कभार ऐसा होता है कि आपकी पेमेंट की रोज की लिमिट खत्म हो जाती है, जिसके बाद आप पेमेंट नहीं कर पाते हो. ऐसी स्थिति में भी पेमेंट रुक जाती है. यदि लिमिट खत्म हो जाती है तो आपका पेमेंट होल्ड पर चला जाता है. इसलिए आपके लिए यूपीआई पेमेंट लिमिट चेक करना काफी जरूरी है.
बैंक के सर्वर डाउन होने की वजह से भी कभी-कभी पेमेंट में परेशानियां आ जाती हैं. इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप यूपीआई में से एक से ज्यादा अकाउंट लिंक करें. दो अकाउंट को लिंक करने का फायदा यह है कि यदि एक बैंक का सर्वर डाउन होता है तो दूसरे से पेमेंट आसानी से हो जाएगी.
यूपीआई लाइट के इस्तेमाल से भी पेमेंट से जुड़ी दिक्कतों से बचा जा सकता है. हालांकि ये 4000 रुपये तक पेमेंट के लिए ही ठीक है. इसमें इंटरनेट का कोई रोल नहीं है, साथ ही बैंक के सर्वर से भी इसमें दिक्कत नहीं आने वाली है.
इसके अलावा आपके पास अन्य ऑप्शन यूपीआई पिन है. कभी-कभार हम जल्दी-जल्दी में गलत पिन डाल देते हैं, जिसकी वजह से पेमेंट अटक जाता है. इसलिए जरूरी है कि आप ध्यान से यूपीआई पिन डालें और अगर आप पिन भूल जाएं तो इसे रिसेट भी कर सकते हैं.
आज यूपीआई का इस्तेमाल सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी हो रहा है. भले ही भारत में यूपीआई शुरू हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे दुनिया भी इसके इस्तेमाल को स्वीकार कर रही है.