भारत में ये IT CEO एक साल में इतना कमाते हैं कि एक आम इंसान का पूरा परिवार जिंदगी भर न कमा पाए
सी विजयकुमार, एचसीएल टेक्नोलॉजीज : एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के CEO सी विजयकुमार सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले लोगो में से एक हैं. एचसीएल की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, 12.5 मिलियन डॉलर यानि लगभग 103 करोड़ से ज्यादा पर दो साल का लॉन्ग टर्म इंसेंटिव मिलने के बाद उनकी सैलरी करीब 130 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
थियरी डेलापोर्टे, विप्रो : Wipro के CEO थिएरी डेलापोर्टे भी सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों की इस लिस्ट में शामिल हैं. पिछले साल तक इनके सालाना पैकेज की बात करें तो यह 79.8 करोड़ रुपए थी. लेकिन इस बार पिछले वर्ष की तुलना में यह 20% और अधिक बढ़ गया है.
सलिल पारेख, इंफोसिस : इंफोसिस के सलिल पारेख सबसे ज्यादा सैलरी पाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. ऐसा तब इसलिए हुआ क्योंकि हाल ही में इनकी सैलरी में 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और अब यह सालाना 71 करोड़ रुपये हो गई है.
सीपी गुरनानी, टेक महिंद्रा : टेक महिंद्रा के CEO सीपी गुरनानी 2012 से कंपनी के टॉप पोजिशन पर हैं. सी पी गुरनानी की सैलरी की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में जब उनकी सैलरी में 189 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, उसके बाद यह 63.4 करोड़ रुपए सालाना हो गई थी.
राजेश गोपीनाथन, टीसीएस : TCS के CEO राजेश गोपीनाथन के सैलरी की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में 25.77 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ यह पांचवें स्थान पर हैं, जो पिछले वर्ष से 27 फीसदी ज़्यादा है.