Threads के नए फीचर सबसे पहले पाना चाहते हैं तो ये काम कर लीजिए
इस बीच अच्छी खबर ये है कि कंपनी ने थ्रेड्स का बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है. अगर आप थ्रेड्स में आने वाले नए फीचर्स की अपडेट पहले पाना चाहते हैं तो बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं.
एंड्रॉइड पर थ्रेड्स के बीटा वर्जन की डिटेल्स थ्रेड्स ऐप में एक मेटा इंजीनियर द्वारा साझा की गई है. पोस्ट में लिखा गया कि जो एंड्रॉइड यूजर्स अत्याधुनिक रहना पसंद करते हैं, नीचे हमारे बीटा के लिए साइन अप कर सकते हैं. मेटा इंजीनियर ने थ्रेड्स पोस्ट में लिखा कि नई सुविधाएं और बग फिक्स पहले यहां आएंगे.
बीटा प्रोग्राम ज्वाइन करने पर आपको Following, Trend, Recommendation आदि कई नए फीचर्स सबसे पहले मिलेंगे. थ्रेड्स का यूजरबेस भले ही बढ़ गया हो लेकिन इसमें अभी भी कई ऐसे फीचर्स मिस हैं जो ट्विटर पर मौजूद हैं.
थ्रेड्स को लेकर इंस्टाग्राम हेड Adam Mosseri ने कहा कि थ्रेड्स का लक्ष्य ट्विटर को रिप्लेस करना नहीं है. इसके बजाय इसका लक्ष्य इंस्टाग्राम पर उन समुदायों के लिए एक पब्लिक स्पेस बनाना है जिन्होंने वास्तव में ट्विटर को कभी नहीं अपनाया.