Toyota Rumion: देखिए टोयोटा की अपकमिंग 7-सीटर एमपीवी की तस्वीरें
एक रिपोर्ट के अनुसार, रुमियन को भारत में सितंबर 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
टोयोटा रुमियन के इंटीरियर की बात करें तो ज्यादा कुछ बदलाव होगा ऐसी उम्मीद नहीं है.
वहीं इसके डिजाइन की बात करें तो मारुति अर्टिगा के समान होने की उम्मीद है.
वहीं फीचर्स की बात करें तो अर्टिगा की तरह ही इसमें भी ऑटोमेटिक हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, कर्टेन एयरबैग और लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील सहित, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, ऑटोमेटिक एसी, एक पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, आइसोफिक्स एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
टोयोटा रुमियन के इंजन की बात करें तो अर्टिगा वाला ही 1.5L पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, यह इंजन 103bhp पॉवर और 137 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. सीएनजी का भी ऑप्शन मिल सकता है.
प्राइस की बात करें तो नई टोयोटा एमपीवी की कीमत भी अर्टिगा के आसपास हो सकती है, अर्टिगा की एक्स शोरूम कीमत 8.64 लाख रुपये से 13.08 लाख रुपये के बीच है.
इस नई एमपीवी की टक्कर किआ कैरेंस से होगी, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.