ये है इज़रायल का 'लौह कवच' जो एक साथ हजारों मिसाइलें गिरा सकता है! क्या परमाणु हमला भी इससे बच नहीं सकता?
Iron Dome को कम दूरी की मिसाइलों और रॉकेट से सुरक्षा के लिए बनाया गया है. यह सिस्टम 4 से 70 किलोमीटर तक की दूरी से आने वाले रॉकेट, मोर्टार और ड्रोन को हवा में ही खत्म कर देता है. इसमें तामिर इंटरसेप्टर मिसाइल और अत्याधुनिक रडार सिस्टम लगे हैं.
इसकी सफलता दर लगभग 90% है यानी 10 में से 9 हमलों को यह सिस्टम नाकाम कर देता है. यह हर मौसम में काम करने में सक्षम है और इसे कहीं भी जल्दी तैनात किया जा सकता है. एक आयरन डोम बैटरी में 20 इंटरसेप्टर मिसाइलें होती हैं.
David's Sling को 40 से 300 किलोमीटर की दूरी से आने वाली मिसाइलों और हवाई हमलों से निपटने के लिए बनाया गया है. यह सिस्टम बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों, ड्रोन और दुश्मन विमानों को मार गिरा सकता है.
यह ‘हिट-टू-किल’ तकनीक पर काम करता है यानी यह दुश्मन की मिसाइल से सीधे टकरा कर उसे नष्ट कर देता है. इसकी इंटरसेप्टर मिसाइल की रफ्तार 9,261 किमी/घंटा तक होती है. इसे इज़रायल ने अपने रणनीतिक ठिकानों की सुरक्षा के लिए तैनात कर रखा है.
Arrow-3 इज़रायल का सबसे एडवांस्ड और लंबी दूरी वाला एयर डिफेंस सिस्टम है. इसे खासतौर पर ICBM (Intercontinental Ballistic Missiles) और परमाणु हमलों को रोकने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह 100 से 2,400 किलोमीटर दूर और 100,000 फीट (करीब 30 किलोमीटर) की ऊंचाई तक हमले रोक सकता है. यह हाइपरसोनिक मिसाइलों को भी ट्रैक करने की क्षमता रखता है. इसकी स्पीड 9,000 किमी/घंटा से अधिक है. इसे अमेरिकी कंपनी Boeing और इज़रायली कंपनी IAI ने मिलकर विकसित किया है.
एरो-3 सिस्टम को खासतौर पर इसीलिए बनाया गया है. यह वायुमंडल के बाहर (exo-atmospheric) दुश्मन की मिसाइल को इंटरसेप्ट कर सकता है जिससे परमाणु बम को लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही नष्ट किया जा सके. यही कारण है कि इसे परमाणु सुरक्षा कवच भी कहा जाता है.