Sitaare Zameen Par Box office: 'सितारे जमीन पर' तोड़ेगी सबसे ज्यादा कमाई वाली इन 7 फिल्मों के रिकॉर्ड! कौन होगा पहला शिकार?
आमिर खान लंबे समय बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म सितारे जमीन पर के साथ वापसी करने जा रहे हैं. ये फिल्म बच्चों की दुनिया, उनके संघर्ष और समाज के नजरिए को दिखाने वाली है. आमिर की पिछली फिल्में जैसे तारे ज़मीन पर और दंगल ने लोगों का दिल जीता था, ऐसे में इस फिल्म से उम्मीदें और भी ज्यादा हैं. माना जा रहा है कि ये फिल्म बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, तो जानते हैं कि ये फिल्म किन-किन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी. इतना बड़ा आंकडा पार करना आसान नहीं है, लेकिन आमिर की फिल्म सितारे जमीन पर इसे टक्कर देने की ताकत रखती है.
अजय देवगन की फिल्म रेड 2 , 1 मई 2025 को रिलीज हुई थी. इस फिल्मने बॉक्स ऑफिस पर करीब 171 करोड़ रुपये कमाए थे. ये एक सच्ची कहानी पर बनी है, लेकिन सितारे जमीन पर की कहानी समाजिक जुड़ाव पर है जो इसे और ऊंचाइयों तक ले जा सकती हैं.
हाउसफुल 5 ने अब तक 160 करोड़ की कमाई करके दिखा दिया कि कॉमेडी का अपना मार्केट है. लेकिन आमिर की फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है कि इमोशन और मैसेज वाली फिल्में भी बड़े बिजनेस कर सकती हैं.
स्काई फोर्स ने बॉक्स ऑफिस पर 112 करोड़ रुपये कमाए थे और इसमें देशभक्ति और थ्रिल का मिक्स था. लेकिन सितारे जमीन पर का दिल छू जाने वाला विषय और आमिर की स्टार पावर इसे और बड़ा बना सकता है.
सिकंदर जैसी स्टाइलिश और एक्शन से भरपूर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110 करोड़ की कमाई की थी मगर आमिर की फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने वाली कहानी से आगे निकल सकती है क्योंकि वो सिर्फ एंटरटेन नहीं करती, सोचने पर मजबूर करती है.
केसरी 2 ने 92 करोड़ और जाट ने 88 करोड़ का बिजनेस किया था. ये दोनों फिल्में अपने-अपने क्षेत्रों में हिट रहीं, लेकिन सितारे ज़मीन पर की अपील पूरे देश के दर्शकों से है, जिससे ये फिल्म इन दोनों से आगे निकलने की पूरी ताकत रखती है.