बिना इंटरनेट के ऐसे देख सकते हैं YouTube वीडियो! ये है बेहद आसान तरीका
YouTube के ऑफ़लाइन सेव फ़ीचर का उपयोग कर सकते हैं. YouTube अपने आधिकारिक ऐप में ही वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देता है जिससे आप बाद में बिना इंटरनेट के वीडियो देख सकते हैं.
इसको डाउनलोड करने के लिए आपको YouTube ऐप खोलना है और उस वीडियो को सर्च करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
इसके बाद वीडियो के नीचे डाउनलोड बटन पर टैप करें. वीडियो की क्वालिटी चुनें और डाउनलोड पर क्लिक करें. एक बार डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद, यह वीडियो लाइब्रेरी > डाउनलोड्स सेक्शन में उपलब्ध रहेगा.
इसके अलावा आप YouTube Premium एक पेड सब्सक्रिप्शन सेवा का लाभ उठा सकते हैं जो आपको विज्ञापन-मुक्त वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑफ़लाइन डाउनलोड का विकल्प देती है.
Premium यूजर्स हाई-क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और बैकग्राउंड में भी वीडियो चला सकते हैं.
कुछ थर्ड-पार्टी वेबसाइट और ऐप्स YouTube वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं, लेकिन यह YouTube की पॉलिसी के खिलाफ है और इससे आपका अकाउंट भी ब्लॉक हो सकता है.
अगर आप किसी छोटे वीडियो को बाद में देखने के लिए सेव करना चाहते हैं, तो अपने स्मार्टफोन में मौजूद स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, यह तरीका केवल व्यक्तिगत उपयोग के लिए ही अपनाएं.