WhatsApp में आने वाले हैं ये धमाकेदार फीचर्स! जल्द बदलेगा iOS और Android पर चैटिंग का अंदाज़
iOS यूज़र्स को जल्द ही ऐसा फीचर मिलेगा जो बिल्कुल voicemail जैसा होगा. यानी अगर आपकी कॉल रिसीव नहीं हुई, तो उसी समय कॉल स्क्रीन पर वॉइस मैसेज भेजने का विकल्प दिखाई देगा. यह मैसेज सीधे चैट में सेव हो जाएगा जिससे सामने वाला तुरंत समझ सकेगा कि आपने किसलिए कॉल किया था.
Android यूज़र्स के लिए WhatsApp बग रिपोर्ट करना पहले से ज्यादा आसान बना रहा है. अब लंबा टेक्स्ट लिखने या स्क्रीनशॉट भेजने की ज़रूरत नहीं होगी. सिर्फ एक टैप से सपोर्ट चैट खुल जाएगी. यह चैट सुरक्षित होगी और वेरिफाइड चेकमार्क भी दिखेगा. शुरुआत में AI से जवाब मिलेंगे और ज़रूरत पड़ने पर केस को ह्यूमन एजेंट तक भेजा जा सकेगा.
iOS पर लंबे मैसेज से सिर्फ ज़रूरी हिस्सा कॉपी करना अब आसान होगा. पहले पूरे मैसेज को सिलेक्ट करना पड़ता था, लेकिन नए अपडेट में सिर्फ उसी वाक्य या शब्द को चुनकर कॉपी किया जा सकेगा जिसकी ज़रूरत हो.
Meta अब अपने प्लेटफॉर्म्स को और मजबूती से जोड़ रहा है. iOS यूज़र्स जल्द ही अपने WhatsApp प्रोफाइल पर वेरिफाइड Instagram लिंक जोड़ पाएंगे. प्रोफाइल पर सोशल आइकन के साथ लिंक दिखेगा जिससे दूसरे यूज़र्स को भरोसा होगा कि यह आपका असली अकाउंट है.
इमोजी चैटिंग का अहम हिस्सा हैं और WhatsApp इन्हें और बेहतर बनाने जा रहा है. iOS यूज़र्स को अब नया और क्लीन डिज़ाइन वाला इमोजी रिएक्शन पैनल मिलेगा. इसमें यह भी आसानी से दिखेगा कि कौन-से इमोजी सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुए हैं. यह अपडेट Android डिज़ाइन से मेल खाएगा ताकि दोनों प्लेटफॉर्म्स पर समान अनुभव मिले.
वॉइस मैसेज फीचर कॉलिंग को स्मार्ट बनाएगा. बग रिपोर्टिंग आसान होने से मदद तुरंत मिलेगी. स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन से चैटिंग तेज़ होगी. Instagram वेरिफिकेशन प्रोफाइल की विश्वसनीयता बढ़ाएगा. नया इमोजी पैनल चैटिंग को और मजेदार बनाएगा.