In Photos: स्टीव जॉब्स, सचिन से बिन्नी बंसल तक, खुद की बनाई कंपनी से ही बाहर कर दिए गए ये फाउंडर्स!
टिंडर के फाउंडर सीन राड को एक मुकदमे और आंतरिक विवाद के कारण कंपनी से बाहर किया गया था.
1990 में कंपनी के पुनर्गठन के दौरान सिस्को की फाउंडर सैंडी लर्नर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
याहू के फाउंडर जैरी यांग. माइक्रोसॉफ्ट के अधिग्रहण के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद कंपनी से इस्तीफा दिया.
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन को 2023 में कंपनी के बोर्ड के साथ मतभेद के चलते बाहर कर दिया गया था. हालांकि, बाद में वो वापस कंपनी के साथ जुड़ गए.
फ्लिपकार्ट को बनाने वाले सचिन और बिन्नी बंसल. वॉलमार्ट द्वारा फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण के बाद सचिन ने कंपनी छोड़ दी थी. बिन्नी भी दुराचार के आरोप लगने के बाद कंपनी छोड़ गए.
ट्विटर (अब एक्स) के CEO जैक डॉर्सी को उनके मैनेजमेंट स्टाइल के कारण उनके पद से हटा दिया गया था.
वर्कप्लेस क्लचर पर हुए विवाद के कारण ट्रेविस कलानिक को 2017 में उबर के CEO पद से हटा दिया गया था.
ऐपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स. अंदरूनी विवाद के कारण 1985 में उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था.