Year Ender 2024: इस साल ओटीटी पर इन सितारों ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से जीता दिल, लिस्ट में ये नाम हैं शामिल
दिलजीत दोसांझ जबरदस्त पंजाबी सिंगर होन के साथ ही कमाल के एक्टर भी हैं. उन्होंने पंजाबी फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड फिल्में भी की हैं. फैंस उनकी अदाकारी के भी दीवाने हैं. दिलजीत की इस साल ओटीटी पर अमर सिंह चमकीला रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा ने भी अहम रोल प्ले किया था. दिलजीत ने फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से अमर सिंह चमकीला के किरदार में जान फूंक दी थी. उन्हें इस फिल्म के लिए काफी तारीफ मिली थी.
ऋचा चड्ढा भी बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस हैं. उनकी इस साल ओटीटी पर संजय लीला भंसाली निर्देशित एपिक सीरीज हीरामंडी रिलीज हुई थी. इस वेब शो में ऋचा ने लज्जो का किरदार निभाया था. ऋचा का रोल सीरीज में छोटा था लेकिन उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.
जयदीप अहलावत की इस साल ओटीटी पर जाने जा से लेकर द ब्रोकन न्यूज सीजन 2 और फिर महाराज रिलीज हुई थी. इन फिल्मों और सीरीज में जयदीप ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से तो हैरान किया ही वहीं अपने दमदार एक्टिंग का लोहा भी मनवाया.
रवि किशन की इस साल ओटीटी पर मामला लीगल है रिलीज हुई थी. इस सीरीज में रवि किशन ने वकील का रोल प्ले किया था. उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.
जितेंद्र कुमार इस साल फिर अपनी मोस्ट पॉपुलर सीरीज पंचायत 3 से ओटीटी पर छा गए थे. उन्होंने इस सीरीज में एक बार फिर अपने सचिव जी के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद उनकी कोटा फैक्ट्री का सीजन 3 भी रिलीज हुआ था. इसे भी काफी पसंद किया गया.
विक्रांत मैसी भी इस साल ओटीटी पर छाए रहे. उनकी पहले फिर आई हसीन दिलरुबा ओटीटी पर रिलीज हुई. इस फिल्म में विक्रांत ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया. इसके बाद उन्होंने सेक्टर 36 में भी अपने निगेटिव किरदार से लोगों को खूब इम्प्रेस किया.
इस साल मोस्ट पॉपुलर सीरीज मिर्जापुर का सीजन 3 भी ओटीटी पर रिलीज हुआ. इस सीरीज में अली फजल ने एक बार फिर अपने गुड्डू पंडित के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था.