अब इंसानों की भावना भी समझ पाएंगे Robot, सिर्फ छूने से लगा लेंगे फीलिंग का पता, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अविनाश झा | 30 Dec 2024 06:56 AM (IST)
1
Skin Conductance की मदद से स्किन के बदलते स्वरूप का पता लगाया जा सकता है. इसमें पसीना आना, नर्व सिस्टम की एक्टिविटी समेत कई चीजें शामिल हैं.
2
ट्रेडिशनल इमोशन डिटेक्शन टेक्नोलॉजीज में फेशियल रिकोग्नाइजेशन और स्पीच एनालाइज जैसी चीजें शामिल हैं. इसमें ऑडियो और विजुअल पर काफी जोर दिया जाता है.
3
रिसर्चर्स का मनना है कि भावनाओं के बारे में जानने का Skin Conductance ज्यादा बेहतर तरीका है. यह रियल टाइम वर्क करता है.
4
इस स्टडी में 33 लोगों को शामिल किया गया था, जो अलग अलग भावना रख रहे थे.
5
उनकी स्किन को Skin Conductance से टच करके उनकी भावनाओं के बारे में बताया गया.