1 फोन और 2 बैटरी ऑप्शन, इस दिन लॉन्च होगा Realme GT Neo 5, फीचर्स दिल जीतने वाले हैं
हर कोई चाहता है कि उसका स्मार्टफोन अच्छा तो हो ही साथ ही उसमें बैटरी भी दमदार हो. अगर आपकी भी प्राथमिकता मोबाइल फोन लेते हुए बैटरी रहती है तो जल्द रियल मी बाजार में रियल मी जीटी neo 5 को लॉन्च करने वाला है. खास बात ये है कि इस मोबाइल फोन दो बैटरी ऑप्शन मिलेंगे. यानी दोनों में अलग-अलग बैटरी कैपेसिटी होगी.
रियल मी जीटी neo 5 में 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है जो 150 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. दूसरे में 4680 mah की बैटरी मिल सकती है जो 240 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
रियल मी जीटी neo 5 में 6.74 इंच की अमोलेड डिस्पले मिलेगी जो 144hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. मोबाइल फोन में आपको ररियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सेटअप LED फ़्लैश के साथ मिलेगा.
मोबाइल फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी Sony IMX90 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का माइक्रोसेंसर होगा जबकि फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा.
रियल मी जीटी neo 5 बाजार में कब लांच होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं है. लेकिन कंपनी इस फोन को एमडब्ल्यूसी 2023 में पेश करेगी. कीमत की बात की जाए तो कथित तौर पर इस मोबाइल फोन की कीमत 38,000 रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि सटीक जानकारी मोबाइल फोन की लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी.