PDF फाइलों के ज़रिए भारत पर साइबर हमला कर रहे पाकिस्तानी हैकर! जानें क्या है बचने के उपाय
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से साइबर हमलों की संख्या अचानक बढ़ गई है. इन हमलों में खासतौर पर ऐसे पीडीएफ फाइल भेजे जा रहे हैं जो सरकारी फाइलों जैसे दिखते हैं लेकिन असल में इनमें फिशिंग लिंक छिपे होते हैं.
उदाहरण के लिए, ‘पहलगाम आतंकी हमला अपडेट’ जैसे विषय डालकर पाकिस्तानी हैकर्स इन फाइलों को भारतीय यूजर्स को भेज रहे हैं. जैसे ही कोई यूज़र इन फाइलों को खोलता है हैकर्स उसके सिस्टम में सेंध लगाकर निजी जानकारी चुरा सकते हैं.
रिपोर्ट बताती है कि हाल ही में भारतीय एजेंसियों ने कई पाकिस्तानी साइबर हमलों को नाकाम किया है. दोनों देशों के हैकिंग ग्रुप्स के बीच तकनीकी लड़ाई छिड़ी हुई है. इंडिया साइबर फोर्स नाम के एक भारतीय समूह ने हाल ही में पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइटों और कंपनियों के डेटा तक पहुंच बनाने का दावा किया था. इसके जवाब में पाकिस्तानी 'टीम इंसेन पीके' ने भारतीय सेना के कॉलेज और नर्सिंग वेबसाइट को निशाना बनाकर वहां भ्रामक संदेश पोस्ट किए.
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी हैकर मुख्य रूप से भारतीय यूज़र्स के कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन को निशाना बना रहे हैं. ‘ट्रांसपेरेंट ट्राइब’ नामक एक पाकिस्तानी हैकिंग समूह CrimsonRAT नाम के मैलवेयर को भारत में फैलाने की कोशिश कर रहा है. इसके ज़रिए साइबर अपराधी देश के डिजिटल नेटवर्क और जरूरी सेवाओं को नुकसान पहुंचाने की योजना में लगे हैं.
इस साइबर हमले से आपको भी सतर्क रहना चाहिए. अगर आप भी इन हमलों से सेफ रहना चाहते हैं तो किसी भी अनजान ईमेल या मैसेज को न खोलें, खासकर उनमें आए अटैचमेंट्स को. कोई भी पीडीएफ या लिंक खोलने से पहले उसके सोर्स की प्रमाणिकता की जांच करें.
यदि कोई ईमेल या मैसेज आपको संदिग्ध लगे, तो उसे डाउनलोड या ओपन करने से बचें. साथ ही, फर्जी वेबसाइट्स से भी सतर्क रहें और सुनिश्चित करें कि जो साइट आप खोल रहे हैं वह असली है. अपने डिवाइस में अपडेटेड एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल ज़रूर करें.