7 दिनों में 2000 कर्मचारियों को इन कंपनियों ने बोला Good Bye, लिस्ट टेंशन देने वाली
कंपनियों को हो रहे नुकसान के चलते लगातार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. हाल फिलहाल में आपने कई बड़ी कंपनियों को कर्मचारियों को गुड बाय बोलते हुए सुना या पढ़ा होगा. गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर और न जाने कितने कंपनियों ने पिछले कुछ समय में हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इस बीच कुछ भारतीय कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को पिछले एक हफ्ते में नौकरी से निकाल दिया है.जानिए इस बारे में.
Swiggy: आप सभी ने कभी न कभी स्विगी से खाना जरूर ऑर्डर किया होगा. फूड डिलीवरी करने वाली इस कंपनी ने अपने 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसके पीछे का कारण कंपनी ने कर्मचारियों को आर्थिक तंगी बताया है. एक ई-मेल के जरिए कंपनी ने लोगों को इस बारे में सूचित किया.
GoMechanic: गो मैकेनिक के सीईओ अमित भसीन ने कहा कि वे कंपनी के लगभग 70 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहे हैं. इसके पीछे का कारण भी आर्थिक तंगी बताया गया है. गो मैकेनिक के कई आउटलेट दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा समेत अन्य जगह पर हैं.
Dunzo: डंजों एक डिलीवरी प्लेटफार्म है जिसे गूगल का सपोर्ट प्रदान है. डंजों ने भी करीब 3% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी ने अपने खर्च को कम करने के लिए ये कदम उठाया है. इस कंपनी के बारे में कहा जाता है कि ये 1 घंटे से भी कम समय में आपका आर्डर डिलीवर कर देती है.
ShareChat: शेयरचैट को भी गूगल का समर्थन प्रदान है. ये एक सोशल मीडिया कंपनी है. शेयर चैट ने करीब 20% कर्मचारियों (लगभग 500) को नौकरी से निकाल दिया है. इसके पीछे का कारण कंपनी ने एक्सटर्नल मैक्रो फैक्टर्स को बताया है जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है.