इन फेशियल ऑयल को चेहरे पर सिर्फ दो बूंद लगाएं...दूर हो सकती है रिंकल्स की समस्या
नारियल का तेल तो कुदरत का एक तोहफा है. ये ना सिर्फ बालों के लिए बल्कि इस स्किन के लिए भी इतना ही फायदेमंद है. इसमें विटामिन ए, विटामिन ई के अलावा एंटीऑक्सीडेंट्स भी मौजूद होते हैं, जो रिंकल्स को कम करने में मददगार हैं.
आर्गन ऑयल अपने एंटी एजिंग गुण के लिए जान जाता है. ऑयल में फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई की मात्रा रिच होती है, इसलिए स्किन पर लगाने से इससे आप लंबे वक्त तक यंग लग सकते है. इस तेल को आप रात को सोने से पहले सिरम के रूप में अप्लाई कर ले.
ये तेल एंटीऑक्सीडेंट विटामिन सी, विटामिन ए और विटामिन के से भरपूर होता है . साथ ही इसमें कॉपर, पोटैशियम लिनोलिक एसिड और ओमेगा फैटी 3 जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. ये ना सिर्फ स्किन को हाइड्रेट करता है बल्कि रिंकल्स और फाइनलाइन के निशानों को भी कम करता है.
आलमंड ऑयल में विटामिन ई भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह एंटीऑक्सीडेंट से भी भरपूर होता है और ये स्किन को यंग बनाने में मदद करता है. ये स्किन को पर गहराई से काम करता है.
जोजोबा ऑयल में anti-inflammatory और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, ये एक ऐसे गुणों से भरपूर है, जिससे चेहरे की नमी लॉक हो सकती है. इसमें एंटी एजिंग गुण, कॉलेजन उत्पादन को बढ़ावा देते हैं और आपकी स्किन को ज्यादा जवान और हेल्दी बनाते हैं.
ऑलिव ऑयल में विटामिन मिनरल्स और नेचुरल फैटी एसिड्स मौजूद होता है.सेंसिटिव स्किन के लिए यह बहुत ही फायदेमंद है.एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने की वजह से ये anti-aging ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी काफी इस्तेमाल किया जाता है. झुर्रियों और फाइन लाइंस को भी कम करने में मदद करता है. इसमें विटामिन ई और ए होता है ये त्वचा का लचीलापन बनाए रखता है. इसे आप रोजाना सोने से पहले चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं.