एक क्लिक और रास्ते में मिल जाएगी मदद! जानिए कैसे काम करता है इमरजेंसी लोकेशन सर्विस फीचर
आज के स्मार्टफोन सिर्फ बातचीत या इंटरनेट चलाने तक सीमित नहीं रह गए हैं. सही जानकारी हो तो यही फोन संकट के समय सुरक्षा कवच बन सकता है. गूगल ने कुछ समय पहले भारत में एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए इमरजेंसी लोकेशन सर्विस की शुरुआत की थी. इसका मकसद यही है कि किसी हादसे, खतरे या अचानक परेशानी की स्थिति में मदद जल्दी से जल्दी आप तक पहुंच सके. कई बार घबराहट या चोट की वजह से लोग अपनी लोकेशन ठीक से नहीं बता पाते ऐसे में यह फीचर बेहद काम का साबित होता है.
यह फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर काम करता है और जैसे ही यूजर 112 इमरजेंसी नंबर डायल करता है, यह अपने आप एक्टिव हो जाता है. इसके बाद GPS, Wi-Fi और मोबाइल नेटवर्क की मदद से आपकी लोकेशन का पता लगाया जाता है और वह जानकारी इमरजेंसी सर्विसेज को भेज दी जाती है. यानी आपको फोन पर अपनी जगह समझाने की जरूरत नहीं पड़ती, सिस्टम खुद ही काम कर देता है.
अगर आप इस फीचर को अपने फोन में चालू करना चाहते हैं तो यह प्रक्रिया काफी आसान है. आपको अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाकर Safety and Emergency से जुड़े विकल्प को ढूंढना होता है. वहां आपको Emergency Location Service का ऑप्शन मिलेगा जिसे ऑन करते ही यह सुविधा एक्टिव हो जाती है. इसके बाद जब भी आप 112 पर कॉल करेंगे, आपकी लोकेशन अपने आप शेयर हो जाएगी.
फिलहाल यह सर्विस उत्तर प्रदेश में सक्रिय है और इसे पूरे देश में लागू करने की दिशा में काम चल रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसे Pert Telecom Solutions के साथ मिलकर 112 इमरजेंसी सिस्टम से जोड़ा है. टेस्टिंग के दौरान यह भी सामने आया कि अगर कॉल किसी वजह से अचानक कट जाए, तब भी कॉल करने वाले की लोकेशन इमरजेंसी सर्विस तक पहुंच जाती है जो इस फीचर की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है.
ध्यान रखने वाली बात यह है कि इस फीचर के सही तरीके से काम करने के लिए आपके फोन की लोकेशन सर्विस ऑन होनी चाहिए. पहली बार इस्तेमाल करते समय फोन आपसे लोकेशन एक्सेस की अनुमति भी मांग सकता है. ऐसी स्थिति में सभी जरूरी परमिशन देना जरूरी है, ताकि इमरजेंसी के समय कोई रुकावट न आए.
इमरजेंसी लोकेशन सर्विस एक ऐसा सुरक्षा फीचर है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. इसे अभी ऑन करके रखें क्योंकि जरूरत पड़ने पर यही छोटा-सा सेटिंग बदलाव आपकी और आपके अपनों की जान बचाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है.