अब Google का नया AI रखेगा आपको सेफ! Chrome और Search में तुरंत पकड़ में आ जाएंगे स्कैम
जानकारी के मुताबीक, Chrome ब्राउज़र में मौजूद Safe Browsing फीचर को अब एक नई ताकत मिली है जो है Enhanced Protection Mode. यह नया मोड पहले से कहीं ज्यादा एक्टिव होकर यूज़र्स को पॉप-अप, फिशिंग और दूसरे स्कैम से बचाने का काम करेगा.
Google ने अपने Gemini Nano नामक AI मॉडल को इसमें इंटीग्रेट किया है जो यूज़र के मोबाइल या कंप्यूटर पर ही चलकर संदिग्ध वेबसाइट्स को स्कैन करता है. खास बात यह है कि यह मॉडल नए और पहले से अनदेखे स्कैम्स को भी पहचानने में सक्षम है.
Android डिवाइस पर Chrome इस्तेमाल करने वालों के लिए Google ने एक नया AI-बेस्ड अलर्ट सिस्टम पेश किया है. अगर कोई वेबसाइट संदिग्ध नोटिफिकेशन भेजती है तो Chrome तुरंत चेतावनी देगा. यूज़र चाहे तो उस साइट की नोटिफिकेशन बंद कर सकता है या कंटेंट की जांच करके फैसला ले सकता है.
अगर चेतावनी गलत साबित हो तो यूज़र भविष्य में उस साइट से फिर से नोटिफिकेशन ले सकता है जिससे यूज़र को पूरी कंट्रोल मिलता है. Google Search अब पहले से कहीं ज्यादा स्कैम रिज़ल्ट्स को पहचान रहा है. कंपनी की रिपोर्ट Fighting Scams in Search के अनुसार, AI की मदद से स्कैमी कंटेंट की पहचान की क्षमता 20 गुना तक बढ़ गई है.
Google का AI अब वेबसाइट्स के टेक्स्ट, स्कैम की भाषा और संदिग्ध एक्टिविटी को स्कैन करके पूरे स्कैम नेटवर्क को ट्रैक करने की क्षमता रखता है. इसका मतलब है कि यूज़र को अब संदिग्ध साइट्स से पहले ही अलर्ट मिल जाएगा.