Vastu Tips: कहीं आप भी तो रात में कपड़े नहीं धोते, किस्मत बिगड़ने में नहीं लगेगी देर
अक्सर कई लोग समय न होने के कारण कपड़े रात में धोते हैं. ऐसा करने से वास्तु नियमों की अनदेखी होती है. रात में कपड़े धोना या खुली हवा में सुखाना व्यक्ति के भाग्य को बिगाड़ सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात में कपड़े धोना अच्छा नहीं माना गया है, लेकिन यदि आपने रात में कपड़े धो दिए हैं तो उन्हें बाहर नहीं सुखाना चाहिए. ऐसा करना दुर्भाग्य को न्योता देने के समान है.
दरअसल वास्तु शास्त्र के अनुसार, रात के समय नकारात्मक ऊर्जा अधिक मात्रा में व्याप्त होती है.ऐसे में रात में कपड़े धोने या सुखाने पर कपड़ों के जरिए नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती हैं.
कपड़े हमेशा दिन के समय, धूप में धोने और सुखाने की सलाह दी जाती है, ताकि सूर्य की किरणें नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर सकें और कीटाणुओं को मार सकें.
बिना धोए कपड़े नहीं पहनना चाहिए, वास्तु के अनुसार ऐसा करने पर कुंडली में शुक्र कमजोर होता है. मां लक्ष्मी नाराज होती है, धन समृद्धि पर असर पड़ता है.
गुरुवार को कपड़े धोने से बचना चाहिए. इस दिन कपड़े धोना, कबाड़ फेंकना या झाड़ू-पोछा करना शुभ नहीं माना जाता. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.