मोटोरोला ने लॉन्च किया 10000 रुपये से सस्ता फोन, 5 कैमरा और 5000mAh की बैटरी जैसे हैं फीचर
मोटोरोला ने भारत में अपना नया सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन moto G22 है. कंपनी ने इसे आइसबर्ग ब्लू और कॉस्मिक ब्लैक कलर में लॉन्च किया है.
इस स्मार्टफोन में 4 जीबी की रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 1024GB तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. बैटर 20 वाट फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ आती है.
फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2 कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के दिए गए हैं. वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. फोन में मीडियाटेक हीलियो जी 37 चिपसेट दिया गया है.
फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 10999 रुपये है. इसे ICICI बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. मतलब इसे 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है.