Instagram पर सबसे ज्यादा Like की गई फोटो ये रही...1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया है रिएक्ट
इंस्टाग्राम पर जिस फोटो को सबसे ज्यादा लाइक मिले हैं वो है फुटबॉलर लियोनेल आंद्रेस मेस्सी की. मेस्सी ने FiFa World Cup जीतने पर एक फोटो कॉरसोल अपनी टीम का प्लेटफॉर्म पर शेयर किया था. इसे सबसे ज्यादा लाइक मिले हैं.
लियोनेल आंद्रेस मेस्सी की इस पोस्ट को 7 करोड़ 56 लाख 91 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस पोस्ट पर 20 लाख से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. बता दें, लियोनेल मेस्सी अर्जेंटीना के फ़ुटबॉल खिलाड़ी हैं, जो इस समय इंटर मियामी टीम और अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं.
इसके अलावा, लियोनेल मेस्सी दुनियाभर में दूसरे ऐसे शख्स हैं जिन्हें इंस्टाग्राम में सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्हें 482 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. पहले नंबर पर फुटबॉलर Cristiano Ronaldo हैं. उन्हें 599 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा लाइक की जाने वाली दूसरी फोटो एक अंडे की है. इस फोटो को world_record_egg नाम की प्रोफाइल से पोस्ट किया गया है. इसे 6 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
तीसरी सबसे ज्यादा लाइक की गई फोटो भी लियोनेल मेस्सी की है. इस फोटो में वे बेड पर सो रहे हैं और उन्होंने सोते हुए FiFa World Cup की ट्रॉफी अपने हाथ में पकड़ी हुई है. इस पोस्ट को 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.