'देओल परिवार के योगदान को बॉलीवुड ने कभी सराहा नहीं', छलका Dharmendra का दर्द
आइकॉनिक स्टार धर्मेंद्र बेहद प्यारे इंसान और कमाल के एक्टर हैं. धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल की फिल्म गदर2 हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार और एप्रीसिएशन मिला है और अभी भी जारी है. ऐसे में हाल ही में धर्मेंद्र के दिल में कहीं दबी एक बात खुल कर सामने आ गई है.
गदर 2 के बाद मिली सक्सेस से पूरा देओल परिवार बेहद खुश है. लेकिन धर्मेंद्र ने हाल ही में अपने दिल की बात को खोलते हुए कहा है कि इंडस्ट्री में उनको या उनके परिवार को वैसा माहौल नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद रही थी. उन्होंने कहा है कि- देओल परिवार के योगदान को बॉलीवुड ने कभी सराहा नहीं.
टाइम्स नाऊ के मुताबिक धर्मेंद्र ने कहा- हमारा परिवार काम करने में विश्वास रखता है मार्किटिंग में नहीं. सिर्फ मैं या सनी ही नहीं बॉबी भी खूब मेहनत करते हैं लेकिन देओल परिवार को वो सराहना कभी नहीं मिल पाई.
धर्मेंद्र ने कहा- हमारी फैमिली फैंस के प्यार से है. माइंड न करिएगा लेकिन इंडस्ट्री ने हमें हमारे काम के लिए हिंदी सिनेमा में रिकॉग्नाइजेशन नहीं दिया.
धर्मेंद्र ने कहा- 1969 में फिल्म सत्यकाम के लिए उन्हें कोई अवॉर्ड नहीं दिया गया.
बता दें, हाल ही में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी आई थी, जिसमें धर्मेंद्र ने लाइम लाइट चुरा ली थी.
इस फिल्म में शबाना आजमी को लिप टू लिप किस करने पर एक्टर ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा जगत के अनमोल सितारे हैं. उन्हें धरमवीर से लेकर शोले, द बर्निंग ट्रेन जैसी धांसू फिल्मों के लिए जाना जाता है.
शोले आज भी धर्मेंद्र की लोकप्रिय फिल्मों में से एक है, जिसका डायलॉग हर उम्र के शख्स के जहन में फीड है.