मार्केट में आए 24 Carat गोल्ड से बने iPhone 16 Pro और Pro Max! कीमत जान उड़ जाएंगे होश
इस फोन को कंपनी ने एकदम लग्जरी बनाया है क्योंकि फोन के बैक पैनल पर क्रिप्टोकरेंसी टोकन बिटकॉइन का लोगो बनाया गया है. इस लोगो के अलावा फोन के रियर डिजाइन में ब्लॉकचेन टेक की झलक देखने को मिलती हैं.
Cavier नाम की यह कंपनी दुबई स्थित है और कंपनी ने इस फोन के सिर्फ 47 यूनिट्स ही डिजाइन किए हैं इसका मतलब यह है कि इस 24 कैरेट गोल्ड के फोन को केवल 47 ही लोग खरीद पाएंगे.
कंपनी का कहना है कि सोने से बने इन फोन्स को बनाने के लिए क्रिप्टोकरेंसी से प्रेरणा ली गई है.
कंपनी ने इन 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड बैक पैनल वाले फोन्स की सिर्फ 47 यूनिट बनाने के पीछे की वजह को बताते हुए कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि अमेरिका में हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है.
Caviar ने अपनी वेबसाइट के जरिए कहा कि ना सिर्फ 47 एक रेयर नंबर है बल्कि मॉडर्न पॉलिटिक्स में एक बड़े सेलिब्रिटी की प्रजेंस को दर्शाता है.
इन फोन्स को कंपनी ने 11,130 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है जो कि भारतीय करेंसी में लगभग 964000 रुपये है.
कंपनी की वेबसाइट में जाकर इस फोन्स को ऑर्डर किया जा सकता है और साथ ही कस्टमाइज्ड भी कर सकते हैं.