बाप रे बाप! इतनी कम कीमत में मिल रहा इंडियन कंपनी का 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन, देखें खूबसूरत पिक्चर्स
भारत की स्मार्टफोन कंपनी लावा ने पिछले कुछ सालों ने भारतीय मार्केट में जबरदस्त वापसी की है. कंपनी ने पिछले कुछ सालों में बजट और मिडरेंज में काफी बढ़िया स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिन्हें यूजर्स ने पसंद किया है. इस बार कंपनी ने 10,000 रुपये से भी कम की रेंज में एक और अच्छा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Lava Yuva 3 है. इस फोन को आज यानी 7 फरवरी 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. आइए हम आपको इस फोन पर मिलने वाले ऑफर्स और इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.
कंपनी ने अपने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. इस फोन का पहला वेरिएंट 4GB + 64GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 6,799 रुपये है. वहीं, इस फोन का दूसरा वेरिएंट 4GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 7,299 रुपये है. इस फोन को अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. अमजेन पर मिलने वाले ऑफर्स के जरिए यूजर्स इस फोन को खरीदते वक्त फायदा उठा सकते हैं.
भारत की देसी कंपनी लावा ने अपने इस बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में 6.5 इंच की LCD स्क्रीन दी है, जो HD+ रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसके अलावा इस फोन की स्क्रीन में सेंटर्ड होल-पंच कटआउट दिया गया है, जिसमें यूजर्स को 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
फोन के पिछले हिस्से में कंपनी ने एक अच्छे डिजाइन वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ 13MP का प्राइमरी कैमरा, एक VGA कैमरा और एक एआई लेंस दिया है. इस फोन में प्रोसेसर के लिए UniSoC T606 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU सपोर्ट के साथ आता है. इस फोन में 5000mAh की एक बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है.
इस फोन को कंपनी ने एक्लिप्स ब्लैक, कॉस्मिक लैवेंडर और गैलेक्सी व्हाइट समेत तीन रंगों में पेश किया है. इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, 4G, WiFi 802, Bluetooth 5.0, GPS जैसे कई खास फीचर्स दिए गए हैं.