Bigg Boss 17 फेम Abhishek Kumar ने दी धमाकेदार पार्टी, नील से लेकर आयशा खान समेत इन स्टार्स ने जमाई महफिल
अभिषेक कुमार अपनी पार्टी में ब्लैक आउटफिट में नजर आए. अभिषेक डेशिंग ब्लैक में काफी हैंडसम लग रहे थे.
अभिषेक की पार्टी में बिग बॉस 17 में नजर आए कई कंटेस्टेंट शामिल हुए.
आयशा खान और नावेद सोले पार्टी में साथ में नजर आए. आयशा और नावेद ने साथ में फोटोज भी क्लिक कराए.
आयशा खान पार्टी में हॉल्टेड नेक ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. साथ ही आयशा ने व्हाइट कलर का हैंड बैग भी कैरी किया था.
नावेद सोले, अभिषेक कुमार की पार्टी में गोल्डन शर्ट पहनकर पहुंचे. गोल्डन शर्ट के साथ नावेद ने ब्लैक पेंट कैरी की.
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में फेम एक्टर नील भट्ट भी अभिषेक की पार्टी में पहुंचे. नील के साथ में उनकी वाइफ और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा नहीं आईं.
रिंकू धवन भी अभिषेक कुमार की पार्टी में शामिल हुईं.
अभिषेक ने बताया कि 12 फरवरी को मन्नारा चोपड़ा के साथ में उनका गाना भी रिलीज होने जा रहा है.
अभिषेक-मन्नारा के गाने का नाम सांवरे है. इस गाने को अखिल सचदेवा ने गाया है.