गर्मियों में ओवरहीट होकर कहीं फट न जाए लैपटॉप? इन स्टेप्स को फॉलो कर ऐसे बचाएं
सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि ओवरहीट की समस्या पुराने लैपटॉप में ज्यादा आती है. अगर आपका लैपटॉप पुराना है तो इसके फैन को ठीक कराएं. लैपटॉप का कूलिंग फैन इसे ज्यादा हीट से बचाता है. गंदगी चले जाने की वजह से ये खराब हो जाता है और कूलिंग कम कर देता है. ऐसे में लैपटॉप का कूलिंग फैन ठीक कराना जरूरी है.
एयरफ्लो के रास्ते में धूल जमने से लैपटॉप ओवरहीट हो जाता है. ऐसे में जरूरी है कि लैपटॉप को लगातार हर दो से तीन दिन में साफ किया जाए. साफ करने से फायदा यह होगा कि लैपटॉप में एक्स्ट्रा धूल नहीं जमेगी और ओवरहीट भी नहीं होगा.
एक बात यह भी जानना जरूरी है कि कभी भी लैपटॉप तकिए, कंबल या रजाई पर रखकर न चलाएं. अगर आप इन चीजों पर लैपटॉप को चलाएंगे तो लैपटॉप में अच्छे से एयर वेंटिलेशन नहीं हो पाएगी. लैपटॉप को हमेशा फ्लैट सरफेस पर चलाना चाहिए.
इसके अलावा लैपटॉप पर अगर आप लगातार काम करते रहते हैं तो यह काफी ज्यादा ओवरहीट हो जाता है. ऐसे में आपके लिए ये भी जरूरी है कि लैपटॉप को कुछ आराम जरूर देना चाहिए.