Laptop Cleaning Tips: ये टूल्स आपके लैपटॉप को बना देंगे नए जैसा, चुटिकयों में हो जाएगी क्लीनिंग
आप अपने लैपटॉप के डिस्प्ले को साफ करने के लिए सॉफ्ट फोम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सॉफ्ट फॉर्म आसानी से मार्केट में मिल जाता है और इसकी कीमत भी आपके बजट में है.
इससे अलग, आप अपने लैपटॉप की डिस्प्ले को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह लैपटॉप को बड़ी आसानी से साफ कर देता है. यह काफी बजट में होता है. इसके साथ ही यह लैपटॉप को डैमेज नहीं करता है.
अगर आप अपने लैपटॉप को बारीकी से साफ करना चाहते हैं तो मार्केट में उपलब्ध मिनी वेक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह ₹500 से कम कीमत में आ जाता है. यह कीपैड के बीच में जमी हुई धूल मिट्टी को खींच निकलता है.
अगर आप चाहे तो मार्केट में उपलब्ध कुछ सॉफ्ट ब्रश भी खरीद सकते हैं. यह कोनों में जमी हुई धूल साफ करने का काम करता हैं.
आप अपने लैपटॉप की डिस्प्ले और पैनल एरिया को साफ करने के लिए अल्कोहल आधारित स्प्रे को भी खरीद सकते हैं. यह ना सिर्फ कीटाणुओं को खत्म करता है बल्कि आपके लैपटॉप को चकाचक बना देता है.