महज 11 साल की उम्र में यूट्यूब पर 135 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स और करोड़ों की कमाई! जानें कौन है ये बच्ची
डायना ने यूट्यूब की शुरुआत कीव (यूक्रेन) में महज एक साल की उम्र में की थी. पहली वीडियो में वह एक पत्ता खाने की कोशिश कर रही थीं जो सिर्फ दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए बनाई गई थी. लेकिन जब वीडियो वायरल होने लगी तो उनके माता-पिता ओलेना और वोलोडिमिर ने इसे फुल-टाइम करियर में बदल दिया.
टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग का अनुभव होने की वजह से उन्होंने चैनल को प्रोफेशनल स्तर पर आगे बढ़ाया. पहले यूक्रेन, फिर मियामी और अब दुबई में बसकर वे एक पूरा प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं.
ओलेना कंटेंट आइडिया देती हैं, वोलोडिमिर फाइनेंस संभालते हैं और बाकी टीम वीडियो को शूट व एडिट करती है. डायना का कहना है कि उनका मकसद बच्चों का मनोरंजन करना है और माता-पिता को थोड़ी राहत देना.
The Economist के मुताबिक, भले ही वीडियो का अंदाज़ घरेलू लगे लेकिन यह चैनल अब एक बड़ा बिज़नेस बन चुका है जिससे सालाना करीब 10 मिलियन डॉलर (लगभग 83 करोड़ रुपये) की कमाई होती है. साथ ही Mattel जैसी बड़ी कंपनियों के साथ ब्रांड डील भी हैं. अमेरिका, भारत, ब्राज़ील, स्पेन और मिडिल ईस्ट में इनकी भारी फैन फॉलोइंग है.
हालांकि डायना का यह स्टारडम थोड़ा अनोखा है छोटे बच्चों में वह किसी सुपरस्टार से कम नहीं लेकिन बड़े लोगों को शायद उनका नाम भी न पता हो. जब वह बाहर जाती हैं तो फैंस उन्हें पहचान लेते हैं जिससे उन्हें थोड़ी असहजता महसूस होती है. कई मीट-एंड-ग्रीट इवेंट्स में हज़ारों लोग उनसे मिलने के लिए लाइन लगाते हैं.
अब जब डायना बड़ी हो रही हैं तो उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए शूटिंग थोड़ा कम कर दी है. लेकिन चैनल पर काम अभी भी जारी है और उनके तीन भाई भी अब वीडियो में नजर आते हैं. डायना की ये यात्रा बताती है कि कैसे इंटरनेट ने बचपन की परिभाषा ही बदल दी है जहां मामूली से पल भी करोड़ों लोगों तक पहुंच सकते हैं और एक नई डिजिटल सेलेब्रिटी की दुनिया बन सकती है.