लिवर कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका कक्कड़ की ऐसी है हालत, चेहरे पर दिखा दर्द, फैंस चिंता में
शोएब ने दीपिका का वीडियो शेयर किया. इसमें दीपिका ने बताया कि सर्जरी के बाद वो बहुत इमोशनल हो गई हैं. हालांकि, उनकी तबियत पहले से ठीक है.
दीपिका की सर्जरी के बाद उनकी फैमिली उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंचीं. सास और मां को देखकर दीपिका खुश हो गई.
दीपिका के बेटे रुहान भी उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल गया. बेटे को देख दीपिका खुश और एक्साइटेड हो गई. उन्होंने अपने बेटे को गले से लगाया.
दीपिका के बेटे के हाथ पर सूजन आ गई थी. तो उसने दीपिका को दिखाया. इसके बाद दीपिका ने बेटे को खूब प्यार किया.
दीपिका की सास भी उनसे मिलने पहुंचीं. सास ने जाते ही दीपिका को गले लगाया और दीपिका के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की.
मां के साथ भी दीपिका ने ढेर सारी बातें की. दीपिका ने बताया कि अब वो कैसा फील कर रही हैं.
बता दें कि दीपिका की 14 घंटे सर्जरी चली थी. अब दीपिका थोड़े दर्द में हैं. हालांकि, पहले से ठीक हैं. वो अब खा-पी पा रही हैं. उन्हें अब नींद भी आ रही है.