गणतंत्र दिवस के मौके पर Jio देने जा रहा है यह खास गिफ्ट! यूजर्स के बचेंगे 1500 रुपये
गणतंत्र दिवस पर Jio ला रहा है जियोसाउंडपे सर्विस और यह फीचर Jio Bharat फोन पर लाइफटाइम के लिए फ्री में उपलब्ध होगा.
जियो साउंडपे की मदद से बिना किसी साउंड के UPI पेमेंट का अलर्ट मिलेगा. भारत में किसी भी मोबाइल फोन पर इस तरह की यह पहली सुविधा होगी.
भारत के पाँच करोड़ से ज्यादा बिजनेसमैन और छोटे व्यापारियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा.
कंपनी के मुताबिक जियोसाउंडपे एक ग्राउंड ब्रेकिंग इनोवेशन है जो हर UPI पेमेंट का तत्काल और अलग अलग भाषाओं की ऑडियो में अलर्ट मैसेज देगा.
अभी तक छोटे किराना स्टोर , सब्जी की दुकान और सड़क किनारे दुकान लगाने वाले लोगो को साउंड बॉक्स का हर महिने का 125 रुपये देना पड़ता था और अब उनका यह काम फ्री में हो जाएगा जिससे उनके 1500 रुपये सालाना की बचत भी होंगी.
जियो भारत एक 4G फोन है जिसे जियो ने मात्र 699 रुपये में लॉन्च किया था और यह दुनिया का सबसे किफायती 4G फोन है.
जियो के प्रेसिडेंट सुनील दत्त ने कहा, 'जियो हर भारतीय को सशक्त बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का फायदा उठाने में विश्वास करता है। जियोभारत पर मुफ्त जियोसाउंडपे फीचर और वंदे मातरम के भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण के साथ, हम भारत की भावना का जश्न मना रहे हैं और एक सच्चे डिजिटल भारत के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्ट कर रहे हैं'