क्यों ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के सेट पर रणबीर कपूर को मारना चाहती थीं अनुष्का शर्मा, किस्सा जान रह जाएंगे दंग
दरअसल ये वाक्या साल 2015 के दौरान का है. जब एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की शूटिंग कर रही हैं. उस दौरान सेट पर एक्ट्रेस के साथ एक बेहद अजीब घटना घटी थी.
‘ऐ दिल है मुश्किल’ में अनुष्का शर्मा की जोड़ी रणबीर कपूर के साथ देखने को मिली थी. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस को दिल जीत लिया. वहीं शूटिंग के दौरान दोनों रियल लाइफ में भी काफी गहरी दोस्त बन गए थे.
वहीं जब अनुष्का और रणबीर कपिल शर्मा के शो पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे. तब एक्ट्रेस ने इसकी शूटिंग का एक किस्सा सभी के साथ शेयर किया था और कहा था कि उस वक्त वो रणबीर को मारना चाहती थी.
दरअसल फिल्म में एक सीन है. जहां पर अनुष्का शर्मा को बर्फीली वादियों के बीच शिफोन साड़ी पहनकर डांस करना था. ये उनके लिए काफी मुश्किल भी रहा था.
इसी सीन का जिक्र करते हुए अनुष्का ने कहा था कि, वो सीन हमने काफी ऊंचाई पर शूट किया था. जहां ठंड भी जबरदस्त पड़ रही थी. तो जब मैं सेट पर जा रही थी मेरी हालत ठंड से खराब हो गई थी. लेकिन मैं खुद को ये कहकर तसल्ली दे रही थी कि नहीं मुझे ठंड नहीं लग रही.
एक्ट्रेस ने बताया कि जैसे ही मैं सेट पर पहुंची. मैंने वहां रणबीर को देखा. जो पूरी तरह से कपड़ों से ढका हुआ था. उसकी बॉडी, सिर और कान सब कवर थे. फिर वो मेरा पास आया और बोला कि अरे यार कितनी ठंड है यहां.
अनुष्का ने बताया कि, मैं ठंड से कांप रही थी और रणबीर इतने कपड़े पहनकर भी ठंड-ठंड कर रहा था, तो मेरा मन कर रहा था कि मैं उसे मार डालूं. लेकिन उसकी बातों से मैं इतनी गुस्सा हुई कि मेरी बॉडी अपने आप भी गर्म हो गई. एक्ट्रेस का ये किस्सा सुन रणबीर जोर-जोर से हंसते हुए दिखाई दिए थे.