शानदार डिस्प्ले और बेहतरीन डिजाइन, 10 हजार रुपये से भी कम में लॉन्च होने जा रहा है itel का नया फोन, फीचर्स लीक
Itel ने अभी इस फोन का लॉन्च डेट कंफर्म नहीं किया है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में ये फोन लॉन्च हो सकता है.
कंपनी ने भी इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है और itel फैन्स को भी बहुत जल्द इसका अपडेट मिल सकता है.
itel A80 पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए अवेलेबल है. इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा है, इसलिए दूसरे itel स्मार्टफोन की तरह डायनेमिक बार फीचर की उम्मीद कर सकते हैं.
इसमें पीछे की तरफ 50MP का HDR कैमरा और आगे की तरफ 8MP का सेल्फी शूटर है. इसमें 28GB की स्टोरेज, 5000mAh की बैटरी, IP54 रेटिंग और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट है.
कंपनी इस फोन के साथ 36 महीने से ज्यादा समय तक बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस का वादा भी करती है. लीक्स के मुताबिक, कंपनी itel A70 स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 6,299 रुपये में लेकर आई थी. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ये फोन 10 हजार रुपये से भी कम में मिल सकता है.