Instagram से घर बैठे 17 लाख रुपये कमाने का मौका! जानिए कैसे मिल सकता है फायदा
Instagram का यह रेफरल प्रोग्राम एक प्रमोशनल योजना है जो फिलहाल कुछ देशों में सीमित समय के लिए शुरू किया गया है. इसके तहत, अगर कोई क्रिएटर नए लोगों को Instagram से जोड़ता है या किसी सर्विस या प्रोडक्ट को प्रमोट करता है तो उसे इसके बदले में कमीशन के रूप में इनाम मिलता है.
जब कोई व्यक्ति उस क्रिएटर के रेफरल लिंक के ज़रिए Instagram ऐप डाउनलोड करता है, साइन अप करता है या खरीदारी करता है तो उस एक्टिविटी के बदले क्रिएटर को पेमेंट मिलता है. इस स्कीम के तहत एक यूज़र अधिकतम $20,000 (करीब 17 लाख रुपये) तक की कमाई कर सकता है.
Instagram उन यूज़र्स को एक खास रेफरल लिंक देता है जिसे वे अपने सोशल मीडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Instagram Stories आदि पर शेयर कर सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति ने उस लिंक से Instagram जॉइन किया या कोई ज़रूरी ऐक्शन लिया तो इसके बदले में क्रिएटर को भुगतान किया जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रेफरल प्रोग्राम मई से जून 2025 तक करीब छह हफ्तों के लिए एक्टिव रहेगा. यह एक इनवाइट-ओनली ऑफर है, यानी सिर्फ कुछ चुनिंदा यूज़र्स को ही इसका हिस्सा बनने का मौका मिलेगा.
कुछ क्रिएटर्स को हर नए यूज़र के Instagram जॉइन करने पर $100 (लगभग 8,000 रुपये) तक मिल सकते हैं. वहीं, कुछ को हर 1,000 क्लिक्स पर $100 की कमाई हो सकती है. यह भुगतान Glimmer नामक थर्ड-पार्टी पार्टनर के माध्यम से किया जाएगा.
Instagram इसके साथ यह भी चाह रहा है कि क्रिएटर्स अपने कंटेंट को TikTok, YouTube, Discord, और Substack जैसे अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रमोट करें, जिससे उनकी पहुंच और अधिक बढ़ सके.
अगर आप उन चुनिंदा यूज़र्स में से हैं जिन्हें यह प्रोग्राम मिला है, तो ये स्टेप्स अपनाएं. Instagram ऐप में लॉग इन करें. Referral या Partnerships सेक्शन में जाएं. अपना यूनिक लिंक जनरेट करें. उस लिंक को अपने फॉलोअर्स या दोस्तों के साथ शेयर करें. डैशबोर्ड में जाकर देखें कितने लोगों ने आपकी लिंक से जॉइन किया और कितनी कमाई हुई.