हवाई जहाज में भी होती है फ्रीलांसिंग, जानें ऐसी एयर होस्टेस को कितनी मिलती है सैलरी
कोई फ्लाइट अटेंडेंट जो कि प्राइवेट जेट से दुनियाभर की यात्रा करती हैं उनको फ्रीलांस एयर होस्टेस कहा जाता है. इनको ट्रिप के अनुसार ही पैसा दिया जाता है. मतलब जितना काम उस हिसाब से पैसा मिलेगा. इसके अलावा गेस्ट के अनुसार पैसा दिया जाता है.
फ्रीलांस एयर होस्टेस बनने के लिए प्रोफेशनल एयर होस्टेस ट्रेनिंग प्रोग्राम की जरूरत नहीं होती, बल्कि इसके लिए जो जरूरी कोर्स उसे ही किया जाता है. इस पर आमतौर से 3.4 लाख रुपये का खर्चा आता है.
इस दौरान हर जरूरी चीज सिखाई जाती है, जैसे कि गेस्ट को ड्रिंक कैसे परोसें और बेहतरीन तरीके से खाना कैसे सर्व करें.
ट्रेनिंग के दौरान सबसे जरूरी फ्लाइट अटेंडेंट की भूमिका को समझना होता है, जिसमें यात्रियों की सुरक्षा सबसे अहम होती है. क्योंकि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यात्रियों का जीवन उनके हाथों में होता है.
ये फ्लाइट अटेंडेंट्स के डेटाबेस में होते हैं. जब कोई चार्टर कंपनियां कोई ट्रिप की बुकिंग करती हैं तो वे फ्रीलांस अटेंडेंट्स से संपर्क करती हैं.
एयर होस्टेस को यह चुनने की स्वतंत्रता रहती है कि वे कब काम करना चाहती हैं और कब नहीं. इससे उनको यह फायदा रहता है कि वे आने-जाने की उड़ान पर ही काम करती हैं और बाकी समय फ्री रहती हैं.
इस जॉब में यह फायदा है कि फ्रीलांस एयर होस्टेस भिन्न-भिन्न देशों की यात्राएं कर सकती हैं. इसके अलावा अपनी नौकरी में वे अमीर लोगों से भी मिलते हैं.