Instagram में जल्द आने वाले हैं 2 नए फीचर, ये वाला होगा सबसे खास
इंस्टाग्राम आप सभी जरूर यूज करते होंगे. कुछ इसे एंटरटेनमेंट के लिए चलाते हैं तो कुछ न्यूज अपडेट पाने के लिए. मेटा इस ऐप के जरिए लोगों को फोटो, वीडियो, रील आदि चीजें शेयर करने की सुविधा देता है. जल्द ऐप पर दो नए फीचर एडऑन होने वाले हैं. पहला ये होगा कि आप किसी भी गाने को नोट के रूप में शेयर कर पाएंगे और दूसरा आप गाने को एक से अधिक फोटो वाली पोस्ट में सेट कर पाएंगे.
अभी तक ऐप पर केवल एक ही फोटो को पोस्ट करने पर उसमें गाना एड करने का ऑप्शन आता है. अगर आप एक से ज्यादा फोटो डालते हैं तो उसमें म्यूजिक का ऑप्शन नहीं आता. लेकिन जल्द आपको ये सुविधा मिलेगी और आप 10 फोटो वाली पोस्ट (photo carousels) पर म्यूजिक एड कर पाएंगे. यूजर फोटो को राइट स्वाइप करके देख पाएंगे और बैकग्राउंड में म्यूजिक चलते रहेगा.
एक और नया फीचर ऐप पर नोट्स के रूप में म्यूजिक शेयर करने का होगा. पिछले साल कंपनी ने नोट्स फीचर रोलआउट किया था. इसके जरिए लोग 60 कैरेक्टर तक के नोट 24 घंटे के लिए पोस्ट कर पाते हैं. अब यूजर्स गाने को भी नोट्स के रूप में शेयर कर पाएंगे.
कई बार ऐसा होता है कि हम एक ही गाना बड़े लंबे समय से सुन रहे होते हैं. अगर हम इसे दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें गाने का लिंक भेजना पड़ता है. लेकिन नए फीचर के आने के बाद आप नोट्स के जरिए दोस्तों को ये अपडेट दे पाएंगे.
हाल ही में मेटा की तरफ से ये अपडेट दिया गया था कि कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर Avatar को बेहतर बनाने के लिए कुछ नए अपडेट ला रही है. इसके तहत यूजर्स को क्लोथिंग, हेयर कलर और बॉडी शेप के नए ऑप्शन मिलेंगे.