Instagram में आए एडिट मैसेज और चैट पिन जैसे कई खास फीचर्स, देखें पूरी लिस्ट
5 मार्च की शाम को मेटा के दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन हो गया था. इस वजह से कुछ देर यूज़र्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन यूज़र्स फिर से अपने पसंदीदा प्लेटफॉर्म्स को यूज़ करने लगे हैं. इस बीच मेटा ने अपने फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया है. आइए हम आपको उन फीचर्स के बारे में बताते हैं.
एडिट मैसेज: इंस्टाग्राम ने डीएम यानी डायरेक्ट मैसेज करने वाले यूज़र्स के लिए मैसेज में एक नया फीचर जोड़ा है. अब इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने वाले किसी मैसेज को भेजने के अगले 15 मिनट तक उसे एडिट भी कर पाएंगे. इसके लिए यूज़र्स को उस मैसेज को टैप करके होल्ड करना होगा, जिसे वो एडिट करना चाहते हैं. उसके बाद कॉन्टैक्स्ट मेन्यू में एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद डिज़ायर्ड एडिट पर क्लिक करें और फिर डन (Done) पर क्लिक करें.
पिन चैट्स: इंस्टाग्राम में आए दूसरे नए फीचर का नाम एडिट चैट है. इस फीचर के जरिए अब यूज़र्स अपने इंस्टा चैट बॉक्स में से किन्हीं तीन चैटबॉक्स को पिन कर सकते हैं. इन चैटबॉक्स में किसी निजी व्यक्ति या ग्रुप चैट्स भी हो सकते हैं. इसके लिए यूज़र्स को अपने इंस्टाग्राम मैसेज बॉक्स में उस चैट पर बाईं ओर स्वाइप करना होगा, जिसे वो पिन करना चाहते हैं. उसके बाद यूज़र्स को तीन विकल्प दिखाई देंगे, पिन, म्यूट और डिलीट. यूज़र्स पिन को चुनकर उसे चैट को पिन कर पाएंगे.
रीड रिसिप्ट: इंस्टाग्राम में भी अब व्हाट्सऐप की तरह रीड रिसिप्ट का फीचर आ गया है. आप रीड रिसिप्ट को ऑफ कर देंगे तो आपके मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को पता नहीं चल पाएगा कि आपने उनका डीएम यानी मैसेज पढ़ा है या नहीं. व्हाट्सऐप में यह फीचर काफी पहले से मौजूद है. इसके लिए यूज़र्स को इंस्टाग्राम खोलना है > बॉटम राइट कॉर्नर में दिख रहे प्रोफाइल आइकन को क्लिक करना है > टॉप-राइट कॉर्नर में हैमबर्गर आइकन को क्लिक करना है > सेटिंग्स एंड प्राइवेसी में जाना है> नीचे स्क्रॉल करके मैसेज एंड स्टोरी रिप्लाईज़ पर टैप करना है> शो रीड रिसिप्ट्स पर क्लिक करना है > अब यहां से आप रेड रिसिप्ट्स को टॉगल के जरिए ऑन या ऑफ कर सकते हैं.
चैट थीम्स: अब यूज़र्स अपने मैसेजिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदलने के लिए डीएम विंडो को अपनी पसंदीदा थीम्स के साथ कस्टमाइज़ कर सकते हैं. इंस्टाग्राम ने कुछ नए थीम्स जैसे लव, लॉलीपॉप, अवतार जैसे कई खास विकल्पों को अपने ऐप में जोड़ा है.