इस जगह के मूलनिवासियों के लिए जी का जंजाल क्यों बन गया सोना?
दरअसल ब्राजील में अमेजन के मूल निवासियों के लिए सोना जी का जंजाल बन चुका है. वहां सोने के अवैध खनन ने पर्यावरण को तबाह कर दिया है. वहीं इसके चलते यनोमामी समुदाय में हिंसा, भुखमरी और बीमारी फैल रही है.
दरअसल यहां सोना मिलने की भारी गुंजाइश रहती है. जिसके चलते यहां कई तस्कर माइनिंग करते रहते हैं. इसकी वजह से क्षेत्र में पर्यावरण को खासा नुकसान पहुंच रहा है.
ब्राजील् के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा की सरकार द्वारा इस क्षेत्र के सरंक्षण के लिए कदम भी उठाए गए थे, लेकिन अब खनन माफिया यनोमामी रिजर्व क्षेत्र में खनन कर रहे हैं. इसकी वजह से जंगल तो तबाह हो ही रहे हैं साथ ही नदियां भी दूषित हो रही हैं.
96 हजार वर्ग किलोमीटर में फैले उत्तर-पश्चिम ब्राजील के यनोमामी क्षेत्र में 30 हजार मूलनिवासी बाहरी दुनिया से अलग संरक्षित क्षेत्र में जीवन यापन कर रहे हैं. वहीं यहां गैरकानूनी रूप से हो रही खुदाई से जहरील गंदा पानी निकलकर नदियों में जा रहा है.
ब्राजील के अधिकारियों की मानें तो साल 2023 में यहां बीमारी, हिंसा और कुपोषण से 308 यनोमामियों की मौत हुई थी. इन मरने वालों में 50 प्रतिशत 4 साल से भी कम उम्र के बच्चे थे. यहां मलेरिया से मरने वालों की संख्या ज्यादा है.