कैलाश पर्वत से लेकर स्टोनहेंज तक, दुनिया के 10 अनसुलझे रहस्य जो हैरान कर देंगे!
चारधाम यात्रा भी अपने आप में एक रहस्य का केंद्र है. दरअसल बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के मंदिर जमीन स्तर से इतनी ऊंचाई पर स्थित है कि जलवायु, भौगोलिक स्थिति और दिव्यता वैज्ञानिकों को भी हैरत में डाल देती है.
नेपाल का पशुपतिनाथ मंदिर भी अपने आप में रहस्यों से भरा हुआ है. मान्यताओं के मुताबिक यहां शिवलिंग की आकृति स्वयंभू है. यहां मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.
भारत-नेपाल और चीन के क्षेत्र में स्थित कैलाश पर्वत अपना आपमें किसी रहस्य से कम नहीं है. इस पर्वत पर आज तक कोई भी चढ़ नहीं पाया है. कैलाश पर्वत को भगवान शिव का निवास स्थान भी कहा जाता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक इस पर्वत से चुंबकीय ऊर्जा निकलती है.
सऊदी अरब में स्थित मक्का (काबा शरीफ) मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए पवित्र स्थल है. काबा की सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि यहां पर मौजूद जमजम का कुआं हजारों सालों से सूखता नहीं है.
शनि शिंगणापुर मंदिर महाराष्ट्र में स्थित है. इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां के घरों में दरवाजे नहीं हैं. मान्यताओं के मुताबिक शनि देव यहां खुद पहरा देते हैं.
बोस्निया में चिप रेस पिरामिड चर्च है. ये चर्च अपने आप में रहस्यों से भरा इसलिए है क्योंकि यह चर्च पिरामिड की आकृति का है. दावा किया जाता है कि इस चर्च की आकृति से तरंगें निकलती हैं.
इंग्लैंड के ग्लैस्टनबरी टोर के रहस्य को लेकर कहा जाता है कि यह जगह राजा आर्थर और होली ग्रेल से जुड़ी हुई है. यहां विशेष तरह की ऊर्जा महसूस की जा सकती है.
जपानी जेन मंदिर जापान के माउंट कोया में स्थित है. इस मंदिर में हजारों साल से एक भिक्षु की ममी ध्यान मुद्रा में विराजमान है. मंदिर की सबसे रहस्य बात ये है कि बौद्ध भिक्षु आज भी बिना सड़न के ठीक-ठाक अवस्था में है.
इंग्लैंड में स्थित स्टोनहेंज का रहस्य कोई नहीं समझ पाया है. आखिर इन विशाल और भारी भरकम पत्थरों को किसने और क्यों सजाया है. ये अपने आप में रहस्यों से भरा है. हालांकि यह स्थान भी ऊर्जा का केंद्र माना जाता है.
भारत कांचीपुरम में स्थित पार्वती वल्लभ मंदिर भी रहस्यों से भरा हुआ है. मंदिर के रहस्यों के बारे में कहा जाता है कि यहां की मूर्तियां दिन के समय अपना रंग बदलती है, जो आज तक वैज्ञानिकों की समझ से परे है.