खोए हुए स्मार्टफोन को ट्रैक करने के लिए सरकार की नई वेबसाइट लाइव, यहां जानिए ट्रैकिंग का तरीका
सरकार ने खोए हुए फोन को ट्रैक करना आसान बना दिया है. दरअसल, सरकार ने एक वेबसाइट लॉन्च की है जो आपको आपके फोन की लोकेशन के बारे में बताएगी. इससे आप अपने चोरी या गुम हुए स्मार्टफोन को ट्रैक कर पाएंगे.
सरकार ने संचार साथी पोर्टल (www.sancharsaathi.gov.in) की शुरुआत की है. इस वेबसाइट के जरिए अपने फोन को ट्रैक करने के लिए, आपके पास अपना IMEI नंबर होना चाहिए. आप अपने बॉक्स पर IMEI नंबर देख सकते हैं.
अपने फोन को ट्रैक करने के लिए आपको संचार साथी वेबसाइट पर जाना होगा और डिटेल एंटर करनी होंगी. इस वेबसाइट पर आपके पास अपने पुराने फोन, अपने सिम कार्ड को ब्लॉक करने का ऑप्शन भी होगा.
ऐसा नहीं है कि इससे आपका फोन और सिम हमेशा के लिए ब्लॉक हो जायेगा. फोन मिल जाने पर आप सबकुछ अनब्लॉक भी कर सकते हैं.
संचार साथी पोर्टल के लॉन्च होने के बाद से, यह धोखाधड़ी वाले कनेक्शनों की पहचान करने में प्रभावी साबित हुआ है. इससे 40 लाख से अधिक फर्जी कनेक्शनों का पता चला है और 36 लाख से अधिक ऐसे कनेक्शन पहले ही काटे जा चुके हैं.