AC का शोर रात में सोने नहीं देता? ये तरीका दिलाएगा चैन की नींद
सबसे पहला सुझाव तो हमारा यही रहेगा दोस्तों कि अगर आपका एयर कंडीशनर पुराना और शोर करने वाला है, तो एक नए, मॉडल में अपग्रेड करने पर विचार करें. नए मॉडल शांत होने के लिए डिजाइन किए जा रहे हैं. हालांकि, अगर बजट तंग है तो नीचे बताए गए उपाय काम आ सकते हैं.
साउंडप्रूफिंग पर्दे आवाज को अवशोषित करने और शोर के स्तर को कम करने के लिए डिजाइन किए जाते हैं. आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये एक किफायती समाधान हैं, जिन्हें आपके बेडरूम की खिड़कियों पर आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है.
संभव हो तो अपने बिस्तर को एयर कंडीशनर से दूर ही लगाएं. आप शोर के स्रोत से जितनी दूर होंगे, वह उतना ही शांत आपको महसूस होगा.
ईयरप्लग शोर को रोकने में काम आ सकते हैं. बाजार में कई तरह के ईयरप्लग अवेलेबल हैं, जो खासतौर पर सोने के लिए डिजाइन किए जाते हैं. ये इयरप्लग आपके एयर कंडीशनर के शोर को कम कर सकते हैं और आपको सोने में मदद कर सकते हैं.
वाइट नॉइज़ मशीन भी आपके काम आ सकती है. यह एसी के शोर से आपका ध्यान भटका सकती है. यह मशीन एक ऐसा म्यूजिक जेनरेट करती है, जो लोगों को जल्दी और चैन से सोने में मदद करता है.