Chaturgrahi Yoga: मेष राशि में 12 साल बाद बनेगा चतुर्ग्रही योग, इन 5 राशियों को होगा छप्पर फाड़ कर लाभ
ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से अप्रैल का महीना बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस महीने कई ग्रह गोचर करने वाले हैं. इन ग्रहों के गोचर से कई महत्वपूर्ण योग बन रहे हैं.
आज सूर्य मेष राशि में गोचर कर रहे हैं. वहीं 22 अप्रैल को मेष राशि में गुरु आएंगे. यहां राहु और बुध पहले से ही विराजमान हैं. इन चारों ग्रहों के मिलने से चतुर्ग्रही योग बन रहा है.
मेष राशि में ग्रहों का ये संयोग करीब 12 साल बाद बना है. ग्रहों के इन संयोग का कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है. चतुर्ग्रही योग से कुछ राशियों को छप्पर फाड़ कर लाभ मिलने वाला है.
मेष राशि- इस राशि के जातकों के लिए चतुर्ग्रही योग बहुत ही शुभ रहने वाला है. इस दौरान आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. आप एक नई ऊर्जा महसूस करेंगे. आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अग्रसर रहेंगे. अविवाहित जातकों का विवाह इस समय तय हो सकता है. साझेदारी में कोई व्यापार कर रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं.
कन्या राशि- कन्या राशि वालों के लिए चतुर्ग्रही योग बहुत शुभ रहने वाला है. इस अवधि में आपको रोग से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही आपको कार्यक्षेत्र में उन्नति के संकेत मिलेंगे. इस समय आप कोई भी काम अपने कौशल और बुद्धिमानी के दम पर करेंगे जिससे आपको सहकर्मियों से सराहना प्राप्त हो सकती है. शोध से जुड़े जातकों को इस योग से सफलता प्राप्त हो सकती है.
तुला राशि- चतुर्ग्रही योग तुला राशि वालों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आया है. इसके प्रभाव से आपके जीवन में साझेदारी का स्थान माना गया. आपके रुके हुए कई काम इस दौरान पूरे होंगे. वैवाहिक जीवन में तालमेल बढ़ेगा. निवेश से लाभ होने की भी पूरी संभावना है.
धनु राशि- चतुर्ग्रही योग से धनु राशि के लोगों को संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होने के संकेत हैं. इस दौरान आपकी सारी इच्छाओं की पूर्ति होगी. अध्यात्म, धर्म या ज्योतिष से जुड़े क्षेत्र में काम करने वालों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा. इस चतुर्ग्रही योग से आपको करियर में आगे बढ़ने के नए मौके मिलेंगे. नए कौशल को विकसित करने और खुद पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह अच्छा समय है.
मीन- चतुर्ग्रही योग से मीन राशि के जातकों को शुभ फल मिलने वाला है. आपके करियर को एक नई दिशा मिलेगी. इस समय आपको एक साथ बहुत सारे काम करने से बचना चाहिए. इस महीने आपको दोस्तों औरअपने प्रियजनों से जुड़ने का अच्छा अवसर मिलेगा. आप अपने आसपास के लोगों की जरूरतों और भावनाओं को अच्छे से समझेंगे.