Smartphone Battery खत्म होने का नाम नहीं लेगी... बस इन टिप्स को कर लें अप्लाई
अगर आप स्मार्टफोन को चार्ज करते समय गेम खेलते रहते हैं तो ऐसा करना तुरंत बन कर दीजिए. चार्जिंग के समय बैटरी थोड़ी बहुत गर्म होती है. ऐसे में, अगर आप गेमिंग करते हैं तो बैटरी जरूरत से ज्यादा गर्म हो सकती है, और फट भी सकती है.
बहुत कम लोग जानते हैं कि हेडफोन या इयरफोन के साथ म्यूजिक सुनने से बैटरी की कम खपत होती है. इसके अलावा, ऐसे ही म्यूजिक सुनने से बैटरी जल्दी खत्म होती है. ऐसे में, म्यूजिक सुनने के लिए हेडफोन का इस्तेमाल करें.
ध्यान रहे कि आप अपनी रिंगटोन के लिए स्मार्टफोन में उपलब्ध रिंगटोन का ही इस्तेमाल करें. स्मार्टफोन में उपलब्ध रिंगटोन की बीट्स और साउंड काफी कम रहता है, जिसकी वजह से बैटरी कम खर्च होती है. आप अगर डाउनलोड करके रिंगटोन इस्तेमाल करते हैं तो उसकी ज्यादा फ्रीक्वेंसी से ज्यादा बैटरी खर्च होती है.
अगर आपके स्मार्टफोन में बिना इस्तेमाल की फाइल्स ने घर कर रखा है तो इन्हे डिलीट कर देना चाहिए. इन फाइल्स की वजह से स्मार्टफोन के प्रोसेसर पर दबाव पड़ता है, जिससे वह गर्म होने लगता है. इसका सीधा असर बैटरी पर पड़ता है.
अपने स्मार्टफोन में वाइब्रेशन नोटिफिकेशन को ऑन न करें. इसके इस्तेमाल से आपके स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन आने पर वाइब्रेशन होने लगता है, जिससे बैटरी की खपत ज्यादा होती है. ऐसे में, सुझाव है कि सिंपल नोटिफिकेशन का ही इस्तेमाल करें या नोटिफिकेशन ऑफ कर दें.